ट्रेडिंग क्या है? (What is Trading?)


  • 1. ट्रेडिंग क्या है?

    ट्रेडिंग का अर्थ है किसी वस्तु को कम कीमत पर खरीदकर अधिक कीमत पर बेचना। शेयर बाजार की दुनिया में, ट्रेडिंग का मतलब है शेयर, कमोडिटी, करेंसी या अन्य वित्तीय उपकरणों को कम समय में खरीदने और बेचने की प्रक्रिया जिससे मुनाफा कमाया जा सके।

    ट्रेडिंग में समय एक अहम भूमिका निभाता है। अधिकतर ट्रेडर उसी दिन के अंदर (इंट्राडे), कुछ दिनों (स्विंग), या हफ्तों तक पोजिशन बनाए रखते हैं। इसका उद्देश्य होता है – बाजार की छोटी-मोटी चालों से लाभ कमाना।                  


    ट्रेडिंग करने के लिए एक ट्रेडिंग अकाउंट और डीमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। आप किसी ब्रोकरेज प्लेटफॉर्म जैसे Zerodha, Upstox, Angel One आदि के जरिए ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

    हालांकि, ट्रेडिंग जोखिम से भरी होती है। इसके लिए तकनीकी ज्ञान, मार्केट की समझ, धैर्य और अनुशासन बेहद जरूरी है। इसलिए बिना सीखें ट्रेडिंग करना नुक़सानदेह हो सकता है।


  • टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    What is Trading view How to use TradingView in hindi 2022

    all candlestick patterns pdf in hindi download-शेयर मार्किट कैंडल चार्ट इन हिंदी by tuntuntrading

    chart patterns pdf