What is Trading view How to use TradingView in hindi 2022

 

ट्रेडिंग व्हिव क्या हैं इसे कैसे इस्तमाल करते हैं

मार्केट वालों कि Technical Chart और Trading करने कि सबसे पसंदीदा कोई Platform होगा तो वह हैं Trading View.
शेअर मार्केट का गणित समझना है, अगर आपको ट्रेंडिंग या इन्वेस्टमेंट करना है तो Chart, Analysis, Market Updates रखना काफी महत्वपूर्ण हो जाता हैं ऐसे में ज्यादातर मार्केट जानकार कोई प्लॅटफाॅर्म आज के समय इस्तमाल करते होंगे तो यह ट्रेडिंग व्हिव जो कि सबसे आसान, बहुत सारे फिचर्स से भरा, Clean & Easy Interface इसलिये यह आजकल काफी इस्तमाल हो रहा हैं।आज हम इसी प्लॅटफाॅर्म के बारे में विस्तार से जानेंगे।



TradingView Platform क्या हैं?


यह एक ट्रेंडिंग टुल प्लॅटफाॅर्म हैं जो कि ट्रेडिंग चार्ट, मार्केट आयडियाज, मार्केट न्युज के बारे में जानकारी देता है और यह इस्तमाल में सबसे आसान हैं।

इस ऐप के माध्यम से आप बहुत-सारे फिचर्स का इस्तमाल करके किसी भी स्टाॅक्स, इंडेक्स, करेंसी, इंडेक्स,फिचर, क्रिप्टोकरेंसी कि Analysis कर सकते हैं।


TradingView Account का इस्तमाल कैसे करें?



  • यह इंस्टॉल करने के बाद आपको इस ऐप को ओपन कर देना हैं यह करने के बाद आपको Left Bottam में प्रोफाईल का लोगों दिखेगा वहां पर जाना हैं।

  • प्रोफाईल को ओपन करने के बाद आपको Sign In के बहुत से ऑप्शन दिखाई पड़ेंगे जैसे कि गुगल , ट्विटर, लिंक्डइन, ऍपल, राहु इत्यादी। इसमें आपका जिसपर भी अकाउंट है उससे इसमें Sign In कर देना हैं या चाहे तो आप अपने ईमेल से लाॅगिन भी कर सकते हैं।


अगर आप आज की बात करें तो यह Platform काफी लोकप्रिय बन गया है क्योंकि यह काफी सिंपल और समझने में आसान है और बहुत सारे फिचर्स है जो आपको दुसरे प्लॅटफाॅर्म पर नहीं मिलते। चलिये देखते हैं कौन कौन से Function हैं जो कि इसे दुसरो से Unique बनाते हैं।

इसमें आपके अकाउंट कि सारी डिटेल्स मिलेंगी जहां पर आप आपकी प्रोफाइल इडिट कर सकते हैं। सेंटिंग में आपको भाषा, अलर्ट, डार्क थिम, वाचलिस्ट, चार्ट जैसे अनेकों ऑप्शन आप पसंद के अनुसार सेट कर सकते हों।

इसमें आप आपके फोलोवर्स, फोलोइंग, आपके प्बलिश आयडिया,रेप्युटेशन आदी दिखाई पड़ेंगे।


इसमें आपको Bonds, Futures, Indices, Stocks, Currencies, Crypto आदी विषय के Latest खबरों ‌को पढ़ने मिलेंगी जिसे पढ़कर आप हमेशा मार्केट में अपडेट रहेंगे। इसमें आप अलग अलग देश कि खबरें पड़ सकते हैं।



  • चार्ट (TradingView Chart)


                                              




इस फंक्शन कि बात करें तो यह इस प्लॅटफाॅर्म कि सबसे बड़ा पार्ट है जिसके लिखें है जाना और पसंद किया जाता हैं।

इसमें आपको Real Time Chart देखने‌ को मिलेगा जो कि आपको दुसरे प्लॅटफाॅर्म से Smooth लगेगा, और इसमें Trading के लिये बहुत सारे Features दिये गये हैं जो कि अन्य कहीं भी दुसरे प्लॅटफाॅर्म पर आपको दिखाई नहीं पड़ेंगे।

अगर आप Share Market me Trading, Analysis करते हैं तो आपके लिये यह काफी कारगार हैं।


इस प्लॅटफाॅर्म का ज्यादातर इस्तमाल ट्रेडिंग करनेवाले करते हैं इस वजह से Index में Option Trading में Real Time Fast Data मिलने कि वजह से लोग इसे काफी पसंद करते हैं।

Tradeview Nifty 50 और Bank Nifty में Tradeline , Technical Chart Analysis में इस Platform में काफी आसानी होती है इसलिये यह काफी अच्छा हैं।




इसमें आपने सिखा कि TradingView Platform Kya hai in hindi [ TradingView in Hindi] इसमें अकांउट कैसे खोले और इसके क्या क्या उपयोग हैं?

अगर आप खुद से ट्रेंडिंग या इन्वेस्टमेंट के लिये Research और Analysis करते हो तो यह काफी अच्छा हैं और आपको इसमें उसी रिलेटेड कमुनिटी से भी इंटरेक्शन करने का मौका मिलेगा और बहुत सारे Expert कि को आप फोलो करके आप इसके द्वारा बहुत कुछ सिख सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

all candlestick patterns pdf in hindi download-शेयर मार्किट कैंडल चार्ट इन हिंदी by tuntuntrading

chart patterns pdf