निवेश और ट्रेडिंग में क्या अंतर है?

 

निवेश (Investment) और ट्रेडिंग (Trading) दोनों ही शेयर बाजार से जुड़े होते हैं, लेकिन इनका उद्देश्य, रणनीति और समय सीमा अलग-अलग होते हैं।

1. समय अवधि:

  • निवेश लंबी अवधि के लिए किया जाता है (सालों तक)।

  • ट्रेडिंग अल्पकालिक होती है, कुछ मिनटों, घंटों या दिनों में।

2. उद्देश्य:

  • निवेशक कंपनी की ग्रोथ और डिविडेंड पर ध्यान देते हैं।

  • ट्रेडर कीमतों के उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाने की कोशिश करते हैं।     



3. जोखिम:

  • निवेश अपेक्षाकृत सुरक्षित होता है।

  • ट्रेडिंग में ज्यादा जोखिम होता है।

4. रिसर्च तरीका:

  • निवेश में फंडामेंटल एनालिसिस किया जाता है।

  • ट्रेडिंग में टेक्निकल एनालिसिस का प्रयोग होता है।

यदि आप स्थायी संपत्ति बनाना चाहते हैं तो निवेश सही विकल्प है। लेकिन अगर आपको मार्केट की चालें समझने का शौक है और आप जल्दी मुनाफा कमाना चाहते हैं तो ट्रेडिंग आपकी पसंद हो सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Trading view How to use TradingView in hindi 2022

all candlestick patterns pdf in hindi download-शेयर मार्किट कैंडल चार्ट इन हिंदी by tuntuntrading

chart patterns pdf