what is shere market /शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में

Home  Share Market

शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में


आखिर Share Market Kya Hai? शेयर बाजार या Stock market एक ऐसे मार्केट को समझा जाता है जो की असल में एक कलेक्शन होता है बहुत से markets और exchanges जहां की रेगुलर ढंग से share की बिक्री और ख़रीदारी की जाती है लोगों के द्वारा। यहाँ पर केवल उन companies के share की ख़रीदारी और बिक्री होती है जो की share मार्केट में लिस्ट की गयी होती है।
यानि की ऐसी companies जिसमें आप हम अपने पैसे निवेश कर सकते हैं।
शेयर मार्केट एक इलेक्ट्रॉनिक मार्केट है जहां निवेशक अपने शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। यदि इसे आसान शब्दों में कहें तो शेयर मार्केट किसी सूचीबद्ध कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है। यह बीएसई या एनएसई में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं।
क्या आपको पता है, ऐसी कौन सी जगह है की जहाँ अपने पैसे दाव पर लगाने के बाद भी लोगों को मुनाफा होता है? वो जगह है share market यानि शेयर बाज़ार। शेयर बाजार के बारे में सभी ने सुना होगा मगर वहां क्या होता है इसका ज्ञान सभी को नहीं है। इसलिए आज मै आपको शेयर मार्किट क्या होता है और Share market knowledge in Hindi के बारे में बताने जा रही हूँ।




शेयर मार्किट क्या है – What is Share Market in Hindi
Share Market और Stock Market एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं। किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना।

आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं। जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा।
जिस तरह Share Market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होते रहते हैं। तो सुरु करते हैं शेयर मार्किट के बारे में जानकारी।


यदि आप Share Market में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha” पर अपना account बना सकते हैं। इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल उसमें Share भी खरीद सकते हैं। निचे इसकी link दी गयी है।

Zerodha account 

Demat account में हमारे share के पैसे रखे जाते हैं जिस तरह की हम किसी bank के खाते में अपना पैसा रखते हैं ठीक उसी तरह। अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका demat account होना बहुत ही जरुरी है।
क्यूंकि कंपनी को मुनाफा होने के बाद आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके demat account में जायेंगे ना की आपके bank account में और demat account आपके savings account के साथ लिंक हो कर रहता है अगर आप चाहे तो उस demat account से अपने bank account में बाद में धन राशी transfer कर सकते हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Trading view How to use TradingView in hindi 2022

all candlestick patterns pdf in hindi download-शेयर मार्किट कैंडल चार्ट इन हिंदी by tuntuntrading

chart patterns pdf