शेयर मार्केट में प्राइस एक्शन | What is Price Action Trading in Hindi
शेयर मार्केट में प्राइस एक्शन क्या होता है पूरी जानकारी –
दोस्तों, आज के इस लेख में हम जानेंगे की शेयर मार्केट में प्राइस एक्शन क्या होता है,What is price action trading in hindi, Price Action Strategy Pdf Hindi, Price action trading book in hindi, Price action trading कैसे करते है, आदि के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे.
ट्रेडर्स यदि आप youtube पर शेयर मार्किट के बारे में विडियो देखते होंगे तो ये बात बहुत सुनी होगी ‘भाव भगवान” है. आपको सबसे पहले भूतकाल में शेयर की कीमत को देखना होगा की वह निश्चित लेवल पर पहुच कर क्या बदलाव हुआ था. इस ट्रेडिंग में पाइवोट पॉइंट, सपोर्ट, रेसिस्टेंट, कैंडलस्टिक पैटर्न और टेक्निकल एनालिसिस का उपयोग किया जाता है.
जब आप किसी कम्पनी के शेयर की कीमत देखते है तो उसमे क्या देखते है- कंपनी क्या करती है, भविष्य में क्या करेगी, न्यूज़, सेंटीमेंट, गवर्नमेंट की पॉलिसी वह सभी चीजों को देखा जाता है जिससे शेयर की कीमत का पता चलता है. मार्किट इन सभी चीजों के बारे में अच्छे से जानती है जिसके बाद वह कम्पनी के शेयर की कीमत तय करती है इसी वजह से कहा जाता है की “भाव ही भगवान” है .
What is Price Action Trading in Hindi- किसी कंपनी में इन्वेस्ट या ट्रेडिंग करने से पहले उसकी कीमत में होने वाले बदलाव के आधार पर जो action लेते है उसे ही हम Price Action Trading कहते है.
शेयर मार्किट में उपयोग होने बाले ट्रेडिंग तकनीक, इंडिकेटर सभी कीमत से ही आये है कीमत को ही देख कर यह काम करते है यदि सब इसी बजह से बना है तो आप इन तकनीक, इंडिकेटर को छोड़ कर प्राइस को देख कर ट्रेडिंग करेंगे तो ज्यादा अच्छा मुनाफा होगा. What is price action trading in hindi, Price Action Strategy Pdf Hindi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें