ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ? Shere market basic

 ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

Demat account बनाने के लिए आपका किसी भी bank में एक savings account होना बहुत जरुरी है और proof के लिए pan card की copy और address proof चाहिये होती है।
दूसरा तरीका है की आप किसी भी bank में जाकर अपना demat account खुलवा सकते हैं
लेकिन आप अगर एक broker के पास से अपना account खुलवायेंगे तो आपको उससे ज्यादा फायदा होगा। क्यूंकि एक तो आपको अच्छा support मिलेगा और दूसरा आपके निवेश के हिसाब से ही वो आपको अच्छी कंपनी suggest करते हैं जहाँ आप अपने पैसे लगा सकते हैं। ऐसा करने के लिए वो पैसे भी लेते हैं।
India में दो main stock exchange हैं वो है Bombay stock exchange (BSE) और National stock exchange (NSE), यहाँ ही share ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ये जो brokers होते हैं वो stock exchange के सदस्य होते हैं हम सिर्फ उनके जरिये ही stock exchange में ट्रेडिंग कर सकते हैं। हम सीधे stock market में जा कर कोई भी share खरीद या बेच नहीं सकते।


शेयर मार्केट का गणित
यदि आप भी मेरे तरह काफी वक़्त से active हो stock markets (equity और F&O दोनों में) तब ऐसे में आपको Share Market के Secrets के विषय में जरुर पता होगी। यदि नहीं तब मैं आपको कुछ ऐसे ही Secrets के विषय में बताऊंगा जो की आपको जरुर पसदं आएगी और साथ में इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगी।
चलिए उन Secrets के विषय में जानते हैं जिन्हें मैंने इतने वर्षों में सीखा हुआ है :







1. Stock market जितना ऊपर से आसान प्रतीत होता है उतना असल में है नहीं। इसमें insider trading होता है। Market को हमेशा आपसे ज्यादा पता होता है। इसलिए प्रत्येक खरीदार के लिए एक बिक्रेता जरुर होता है। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप इसमें पैसे बना नहीं सकते हैं, बस बात थोडा कठिन होता है।
2. ऐसी कोई एक ‘ultimate’ strategy/indicator मेह्जुद नहीं होती है। आपको invest करना होता है एक value strategy (buying cheap quality stocks) के हिसाब से या एक momentum strategy (buying growth stocks) के हिसाब से या कोई दूसरी चीज़।
आप चाहे एक technical trader हो या एक fundamental investor हो आपके पास खुदकी एक strategy होनी चाहिए जिसका इस्तमाल कर आप अच्छा profit कमा सकें।
3. सही तरीके से Trade या invest करना बिलकुल भी आसान नहीं है, यदि आपको trading करने में मज़ा आ रहा है इसका मतलब की आप जरुर कुछ गलत कर रहे हैं।
4. आपको हमेशा ज्यादा से ज्यादा पढना चाहिए। वहीँ दूसरों की बातें कम सुननी चाहिए।
5. करीब 90% से भी ज्यादा traders को असल में Trading आती ही नहीं वो बस दूसरों को follow कर पैसे कमाना चाहते हैं।
6. Trading/investing एक बहुत ही अकेलेपन वाली सफ़र है। आप भले ही शुरवात में लोगों को copy कर पैसे बना सकते हैं लेकिन बाद में आपको खुदकी strategy बनानी होगी अन्यथा आपको इसमें आगे चलकर नुकशान उठानी पड़ सकती है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

What is Trading view How to use TradingView in hindi 2022

all candlestick patterns pdf in hindi download-शेयर मार्किट कैंडल चार्ट इन हिंदी by tuntuntrading

chart patterns pdf